हिलसा: हिलसा के मोमीदपुर गांव में MLC नीरज कुमार ने कहा, एनडीए ही 2025 में सरकार बनाएगी
Hilsa, Nalanda | Oct 12, 2025 रविवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के मोमिदपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.