करौली: कोतवाली थाना परिसर में मु नव विधान: न्याय की नहीं पहचान कार्यक्रम के तहत MLA, DM, SP व CLG सदस्यों ने सुना लाइव संवाद
कजिले में 13 अक्टूबर सोमवार को 'नव विधानः न्याय की नई पहचान' कार्यक्रम का कोतवाली थाना करौली सहित जिलेभर के थानों में आयोजन किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में लागू होने जा रहे तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जन जागरूकता के तहत VC लाइव के माध्यम से जिले के अधिकारियों ने संवाद सुना।