बिसवां: गोधनी सरैया गांव में लगभग ₹2 लाख की 2 मवेशी चोरी, खोज में निकले युवक की बाइक दुर्घटना में हालत गंभीर
Biswan, Sitapur | Dec 17, 2025 रेउसा थाना क्षेत्र के गोधनी सरैया गांव में मवेशी चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। गांव निवासी ब्रम्हा यादव के घर से मंगलवार की देर रात करीब 2 लाख रुपये कीमत के दो मवेशी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। सुबह जब परिजनों ने मवेशी नहीं देखे तो आसपास तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मवेशी ढूंढने निकला युवक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया।