बड़ौत: तुगाना गांव में 2 भाइयों पर 3 लोगों ने लाठी-डंडों व तबल से किया जानलेवा हमला, 2 आरोपी भाई गिरफ्तार
Baraut, Bagpat | Nov 1, 2025 मीडिया सैल बागपत ने शनिवार शाम करीब 4:30 बजे बताया कि छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना निवासी सौरभ ने शुक्रवार को तहरीर दी कि आरोपी मनीष, सन्नी व महिपाल द्वारा लाठी-डंडों व तबल से उस पर व उसके चचेरे भाई अंकुश पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने हत्या का प्रयास मामले में 2 आरोपी मनीष व सन्नी पुत्र महिपाल निवासी तुगाना को