कटनी नगर: कुठला पुलिस की हूटर लगी महिन्द्रा थार के चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई
कटनी के कुठला पुलिस के द्वारा तेज हूटर सायरन लगे थार वहान पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया आपको बता दें कि कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस द्वारा बिना अनुमति हूटर लगाने पर थार गाड़ी पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक काले रंग की महिंद्रा थार वाहन क्र.UP21CW9886,