मंडला: अवैध शराब के खिलाफ कलेक्ट्रेट मार्ग पर बारिश में भी जनपद सदस्य धरने पर डटे रहे
Mandla, Mandla | Sep 15, 2025 मंडला जनपद सदस्य हारेन्द्र मसराम अवैध शराब के खिलाफ कलेक्ट्रेट मार्ग में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को 11 बाजे बारिश के बाद भी धरना जारी रखा। हारेन्द्र मसराम ने कोटवाली थाना प्रभारी मंडला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है। जिनका कहना है कि थाना प्रभारी क्षेत्र में अवैध शराब और जुआरियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही।