भांडेर: बराना गांव में ग्रामीणों ने 3 चोरों को पकड़ा, 2 फरार, तीनों चोर भांडेर पुलिस को सौंपे गए
Bhander, Datia | Sep 25, 2025 बराना गांव में देर रात चोरी की नीयत से घुसे 03 चोर ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से पकड़े गए है। वहीं 02 चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। इसके बाद में उन तीनों चोरों को ग्रामीणों में भांडेर पुलिस के हवाले कर दिया हैं। गुरुवार दोपहर 01 बजे सभी ग्रामीण भांडेर थाने मामले की रिपोर्ट करने पहुँचे।