दतिया नगर: दतिया-भिंड सांसद संध्या राय ने पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगलामुखी और वनखंडेश्वर महादेव के दर्शन किए
दतिया भिंड लोकसभा सांसद संध्या राय अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार शाम 7:30 बजे श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंची, जहां मां बगलामुखी माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं महाभारत कालीन वानखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया है। एवं देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुई है।