दतिया: ग्राम दुर्गापुर से 29 वर्षीय महिला बिना बताए घर से लापता, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया
Datia, Datia | Oct 20, 2025 थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुर्गापुर से 31 साल की महिला घर से बगैर कुछ बताएं कहीं चली गई और वापस लौटकर नहीं आई ।थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला के पति की सूचना पर गुमशुदगी कायम की है और महिला की तलाश में छूट गई है.