स्लीमनाबाद: ऑपरेशन मुस्कान: स्लीमनाबाद पुलिस को मिली सफलता, दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपी
थाना स्लीमनाबाद मे दर्ज अपराध क्र. 545/25 धारा 137(2) बीएनएस एवं 584/25 धारा 137(2) bnsके तहत अपहृत नाबालिग बालिकाओं की खोजबीन की जा रही थी पुलिस टीम ने सतत प्रयासो के बाद एक बालिका को मझोली जिला जबलपुर से तथा दूसरी बालिका को कुंडम जिला जबलपुर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की दोनों बालिकाओं को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत परिजनों को सौंपा