चास: बोकारो: शिबू सोरेन स्मृति भवन में जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित
Chas, Bokaro | Nov 29, 2025 बोकारो कैंप टू स्थित *शिबू सोरेन समृति भवन (टाउन हाल) सभागार* में शनिवार को *जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की न्यास परिषद की बैठक* हुई। बैठक की अध्यक्षता *उपायुक्त सह न्यास परिषद के अध्यक्ष अजय नाथ झा* ने किया। मौके पर मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद, सांसद गिरिडीह चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद धनबाद ढुलू महतो सहित कई विधायक थे