भभुआ: इटाढ़ी गांव से कुर्की के एक वारंटी को सोनहन थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhabua, Kaimur | Oct 21, 2025 इटाढ़ी गांव से कुर्की के एक वारंटी को सोनहन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज मंगलवार को सोनहन थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के ईटाढ़ी गांव निवासी निर्मल साह बताया जाता है। उसके परिजन द्वारा बताया गया कि पूर्व के सन् 2016 में ही सोनहन थाना में मामला दर्ज था। जहां पुलिस ने करवाई किया है।