ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड सभागार में बीडीओ ने 'सरकार आपके द्वारा' शिविर को लेकर कर्मियों के साथ की बैठक
ठाकुर गंगटी प्रखंड सभागार में आगामी सरकार आपके द्वार शिविर आदि से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने कर्मियों,मुखिया आदि के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक में मुखिया द्वारा जानकारी लिए जाने पर मोंथा तूफान से क्षति हुए किसानों के खरीफ फसलों का मुआवजा से संबंधित जांच और आवेदन जमा देने की बात कही गई आवेदन जमा के बाद कमिटी जांच करेगी