भादरा: गांव अनूपशहर में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन
अनूपशहर भादरा में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर के तत्वावधान में 217वें मैटी जन्मोत्सव पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। समाजसेवी शुभान खान हलवाई ने अपने दिवंगत माता-पिता की स्मृति में यह शिविर लगाया। इसमें 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।