उमरेठ: मेंढकी, जूनापानी के बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया, अलका पवार विधानसभा की पहली बीएलओ बनीं
उमरेठ के मेंढकी की बीएलओ अलका पवार ने एसआईआर में सौ प्रतिशत डिजिटाईजेशन पूरा किया है। ऐसा करने वाली वे परासिया विधानसभा की पहली बीएलओ बन गई है। जूनापानी के संतोष बुनकर दूसरे बीएलओ है जिन्होंने शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन किया है। अलका पवार मेंढकी बूथ क्रमांक 209 संतोष बुनकर जूनापानी बूथ क्रमांक 33 के BLO है।SDM ने शुक्रवार 6 बजे इन्हें बधाई दी।