बिलारी: मैनाठेर गांव में नरौदा रोड स्थित बालाजी डेंटल क्लिनिक पर प्रशासन ने की छापेमारी, अवैध बिना डिग्री चल रहा था क्लिनिक
मैनाठेर। थाना क्षेत्र गांव में नरौदा रोड स्थित बालाजी डेंटल क्लिनिक पर मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कुंदरकी के चिकित्साधीक्षक डॉ. सौरभ बरतारिया के निर्देश पर गठित टीम ने जब क्लिनिक पर छापा मारा, तो खुलासा हुआ कि वहां इलाज करने वाला व्यक्ति बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के दांतों का इलाज कर रहा था।