गुना जिले के किसानों के लिए रवि सीजन में बुवाई और खाद वितरण को लेकर 3 नवंबर को जिला कृषि अधिकारी संजीव शर्मा ने वीडियो जारी कर सलाह दी है। कहा, डीएपी की स्थान पर NPK खाद का उपयोग करें। खाद वितरण को लेकर डीएपी और यूरिया खाद की जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी। वितरण व्यवस्था का विवरण दिया।