कुरई: सिवनी में मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न, 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
Kurai, Seoni | Sep 29, 2025 सिवनी में नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, जिला चिकित्सालय परिसर में मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को इस प्रशिक्षण में लगभग 250 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, पंचायत, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।