नांगल चौधरी: रायमलिकपुर गांव के पास डंपर की चपेट में आने से कोटपूतली के कपड़ा व्यापारी की मौत
पुलिस प्रवक्ता से आज मंगलवार 12:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव भालोजी निवासी रामहेत की कोटपुतली में कपडे़ की हॉलसेल की दुकान है। इसी के चलते वह सोमवार को बाइक पर सवार होकर नांगल चौधरी में व्यापारियों से कपड़े की पेमेंट लेने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।