SP के निर्देश पर पुलिस ने सारठ-देवघर मार्ग पर रानीगंज के पास सोमवार शाम 4 बजे तक सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दर्जनों 2 व 4 पहिया वाहनों की डिक्की जांच की। वहीं संदिग्ध चेहरों के शरीर की तलाशी लेकर बताया कि पुलिस सभी 2 पहिया वाहन चालक व सवार को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने व कागजात लेकर चलने तथा 4 पहिया वाहन चालक व सवार को सीट बेल्ट लगाने की कड़ी हिदायत दी है।