करेरा: गल्ला मंडी के प्रांगण मंदिर के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार
करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से गल्ला मंडी के प्रांगण मंदिर के पास पहुंचे तो एक युवक अपाचे मोटरसाइकिल लेकर खडा था पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने पकड़कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम निक्की पुत्र द्रारिका प्रसाद झां उम्र 21 साल नि.बांसगढ थाना करैरा हाल नि.टीला रोड करैरा जिसके पास से TVS अपाचे व हीरो HF डीलक्स चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई