शुक्रवार की सुबह 11:00 उरई के जिला अधिकारी कार्यालय में जिले के कोटेदारों ने कमीशन को बढ़ाने व मानदेय निश्चित करने को लेकर प्रदर्शन किया, और कोटेदारों का कहना है कि और राज्यों में कोटेदारों को अच्छा कमीशन मिलता है और उत्तर प्रदेश में कोटेदार पुराने कमीशन और मनदेय के हिसाब से चल रहे जिसको बदहवाए जाने की मांग को लेकर सभी ने प्रदर्शन किया है।