हसनपुर: सैदनगली में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की रास्ते में हुई मौत
सैद थाना क्षेत्र के कस्बा में ऊझारी में करीब 8:00 वसीम पुत्र अनीश अहमद गांव ढक्का कॉलोनी थाना सैद नगली जनपद अमरोहा किसी काम से ऊझारी जा रहे थे ऊझारी से वापस आते वक्त जैसे उनकी बाइक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही तभी सामने से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए मौके पर खड़े राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।