सेवढ़ा: सेवड़ा एसडीएम के आदेश बेअसर, बस स्टैंड पर बसें नहीं पहुंची, मेन रोड पर खड़े हाथ ठेले वालों पर कार्रवाई
Seondha, Datia | Dec 20, 2025 सेवडा एसडीएम अशोक अवस्थी ने तीन दिन पहले इंदरगढ़ तहसीलदार थाना प्रभारी पटवारी को आदेश जारी करते हुई कहा था कि मैं रोड पर बसे खड़ी होने से जान की स्थिति निर्मित होती है सभी बसों को बस स्टैंड पर कड़ी करवाई लेकिन आदिश का पालन नहीं किया जा रहा है में रोड पर बसें खड़ी होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ठेले वालों पर कार्रवाई कर थाने में रखवाई