बजाग: कलेक्टर ने सहकारिता बैंक और खाद गोदाम बजाग का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश
Bajag, Dindori | Oct 17, 2025 डिंडौरी कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने तहसील मुख्यालय बजाग पहुंचकर सहकारिता बैंक और खाद गोदाम का निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे बजाग के सहकारिता बैंक और खाद गोदाम का निरीक्षण किया और जवाबदार अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।