प्रेक्षक श्री रविशंकर पटले ने बैहर, बिरसा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया
Birsa, Balaghat | Oct 18, 2025 त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा श्री रविशंकर पटले सेवानिवृत्त (अपर कलेक्टर) राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जिला बालाघाट के लिए प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका आगमन दिनांक 14 सितंबर 2025 को बालाघाट जिले में हो चुका है। जन संपर्क कार्यालय से शनिवार लग