हसनपुर: हसनपुर में पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत, मां गंभीर घायल, बाइक खराब होने पर बेटी को लेकर पैदल चल रही थी
हसनपुर कोतवाली इलाके में शनिवार देर शाम मनौटा पुल के पास एक सड़क हादसे में दो वर्षीय जुनैरा की मौत हो गई। उसकी मां सबीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह परिवार हसनपुर से रहरा थाना क्षेत्र के पौरारा गांव निवासी युसूफ के साथ अपनी ससुराल मनौटा जा रहा था। हसनपुर से मनौटा जाते समय युसूफ की बाइक खराब हो गई। इसके बाद युसूफ पैदल ही बाइक ले जाने लगे, जबकि उनकी पत्नी।