झंझारपुर: झौआ गांव में शराब से लदी स्कॉर्पियो पोखर में गिरी, धंधेबाज फरार, 675 लीटर नेपाली शराब और स्कॉर्पियो जब्त
भैरवस्थान थाने के झौआ गांव में नेपाली देसी शराब लेकर जा रहा एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर भागने के क्रम में पोखर में गिर गया। गाड़ी के पोखर में गिरने के बाद भी धंधेबाज पानी में कूद कर फरार हो गया।