डौण्डीलोहारा: ग्राम कारू टोला में बिजली करंट से अबोध बालक संजू उइके की मौत पर लाइनमैन के खिलाफ BNS की धारा 106 के तहत मामला दर्ज
कारू टोला गांव में ऊपर पारा जोगी डबरी में करंट लगने से 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे दक्ष कुमार उईके नौ वर्ष कक्षा चौथी पिता संजय उईके की मौत हुई थी।इस मामले में जांच के दौरान परिजनों, गवाहों से बयान लेने के बाद दल्ली राजहरा थाने में लाइनमैन टिकेश्वर साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा एक सौ छ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।