खरखौदा: खरखौदा पुलिस ने खेतों से उपकरण चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना खरखौदा की पुलिस टीम नें युवक पर खेतों में उपयोग होने वाले उपकरणों को फार्म से चोरी करने की घटना मे संलिप्त पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जोगिन्द्र पुत्र रोहताश निवासी छतेरा, अक्षय पुत्र अशोक, बोबी पुत्र मनोज, अनजान पुत्र गजेसिंह व सलीम पुत्र राममेहर सभी निवासी दहिया कॉलोनी, ककरोई रोड सोनीपत के रहने वाले है।गिरफ्तार आरोपियों को न्याया