शिवसागर: शिवसागर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अभय कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनकर किया निष्पादन
शिवसागर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने प्रत्येत दिन की भांति आज बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब अपने कार्यकाल में बैठ लोगों की समस्याओं को सुन उसका समाधान करते हुए नजऱ आए हैं।जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने बताया कि लोगो की परिमार्जन और दाख़िल ख़ारिज सम्बंधित मामलो को सुनकर उसका निष्पादन किया जाता है।