शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के बरेला गाँव में आयोजित तीन दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के बरेला गाँव में हो रखे तीन दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को रात के 8 बजे के करीब समापन हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला कर्मडिहरी और महावीर टीम सासाराम के बीच खेला गया है।जहाँ कर्मडिहरी के टीम महावीर टीम सासाराम को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।वही विजेता टीम को डुमरी पैक्स अध