घाटमपुर: सजेती पुलिस ने 6 महीने पहले खोए मोबाइल को पोर्टल की मदद से ट्रेस कर किया बरामद
सजेती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने 6 महीने पहले खोए मोबाइल को पोर्टल की मदद से ट्रेस कर बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने सोमवार शाम 6:00 बजे बताया उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया और फोन के स्वामी घनश्याम तिवारी के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी ने बताया अन्य खोए फोन भी पोर्टल की मदद से ट्रेस किये जा रहे हैं।