कोचस: करगहर विधानसभा में जदयू के जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी ने किया क्षेत्र भ्रमण, जदयू के प्रत्याशी की जीत को बताया तय
Kochas, Rohtas | Nov 1, 2025 करगहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का समय करीब आते हि लगातार नेताओं का आने का दौर जारी है। ऐसे में शनिवार को जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा कर प्रजापति समाज के लोगों को गोलबंद करने का काम किया जा रहा है, मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जदयू के प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।