लिधौरा: विद्युत लाइन घर के ऊपर से न डाली जाए, आग लगने से 5 बकरियों की हुई थी मौत, कलेक्टर से गुहार
लिधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके से शिकायतकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां उसने शिकायती पत्र सौंप कर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व में विद्युत लाइन विद्युत लाइट से घर में आग लग गई थी। पांच बकरियों की मौत हो गई थी। उसके घर के ऊपर से विद्युत लाइन ना डाली जाए साइट से या बगल से कहीं लाइट लाइन डाली जाए।