डुमरांव: डुमरांव में पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ चलाया वाहन जांच अभियान, ₹43,500 का जुर्माना वसूला
Dumraon, Buxar | Oct 23, 2025 डुमरांव में पुलिस का वाहन जांच अभियान, 43,500 रुपये का जुर्माना वसूला आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह 9 बजे एसडीपीओ पोल्तस कुमार के निर्देशन में डुमरांव थाना पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने विष्णु भगवान मंदिर मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया।