सिकटी: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 40 ग्राम स्मैक और 43 हजार नेपाली करेंसी बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Sikti, Araria | Sep 3, 2025 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया को मंगलवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली। कमांडेंट श्री महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमाचौकी मजरख के जवानों ने सिकटी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 40 ग्राम स्मैक और 43 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को धर दबोचा। एसएसबी मजरख के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बो