मुंगावली: रूहाना गांव में दबंगों ने 50 वर्षीय अधेड़ के साथ की मारपीट, सेहराई पुलिस ने मामला दर्ज किया
मिली जानकारी के अनुसार सोनाई निवासी नेपाल सिंह उर्फ पप्पु परमार उम्र 50 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रंजिश के चलते सोनाई निवासी कृष्णपाल, भूपेंद्र, अर्जुन और राघवेंद्र यादव ने बुधवार को दोपहर तीन बजे उसके साथ मारपीट की है, फरियादि की शिकायत पर सेहराई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।