मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 11 में भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछड़ा वर्ग लोगों के लगभग 140 परिवारों के मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।नगर परिषद मऊगंज द्वारा जारी नोटिस के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों देखने को मिल रहा है।नगर परिषद ने उक्त मकानों को अतिक्रमण बताते हुए गिराने के नोटिस जारी किया है।