मऊरानीपुर: हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी, प्रशासन खामोश—मऊरानीपुर क्षेत्र में जारी वन विनाश
मऊरानीपुर में प्रकृति की सांसें छीनने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहां हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान धड़ल्ले से जारी है,और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।पब्लिक ऐप्स की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया माफियाओं का बड़ा सिंडिकेट।वही जब हमारी टीम ने वन क्षेत्राधिकरी कृष्णपाल द्विवेदी से जानकारी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने को इनकार कर रहा।