टीकमगढ़: दिगौड़ा बम्होरी रोड पर सड़क हादसे में एक महिला घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा बम्होरी रोड पर शुक्रवार को एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। महिला का नाम वती निवासी लुहरगुवा गांव बताया गया है। परिजनों ने बताया कि महिला अपने दामाद के साथ लार गांव से अपने गांव जा रही थी रास्ते में दिगौड़ा बम्होरी रोड पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गई।