भोपालगढ़: मोबाइल टॉवरों से RRU चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, रणसीगांव-बोरुंदा में दिया वारदात को अंजाम, बरामदगी जारी
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मोबाइल टावरों से लाखों रुपए के रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बोरुंदा और रणसीगांव में एयरटेल टावरों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिपाल पुत्र किशनाराम निवासी कोसाणा और राकेश पुत्र रामनिवास निवासी खवासपुरा को पकड़ा।