नमहोल: चमन शर्मा ने कहा, चुनावों में जनता की जीत है, जनता के सहयोग से मिली है उन्हें जीत
जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित खारसी सभा के चुनाव में चमन शर्मा को मिली जीत को लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह जीत सभी ट्रक ऑपरेटर की जीत है। उन्होंने कहा वह निष्पक्षता के साथ सभा में कार्य करेंगे।