आज़मगढ़: आजमगढ़ में सियासत के मैदान में अधिवक्ताओं ने किए लंबे वादे, वोट मांगा, कहा- जीतने पर सभी समस्याओं का करेंगे निदान
न्याय दिलाने वाले स्वयं सियासत के मैदान में लंबे-लंबे वादे कर अपनी जीत का दावा कर रहे थे अधिवक्ताओं ने मतदान के दौरान कहा कि अधिवक्ताओं की सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा बस जीत हमें दिला दीजिए सभी मैदान में उतरे अधिवक्ताओं ने लंबे-लंबे लच्छेदार वादे तो कर रहे थे लेकिन मतदाता अधिवक्ता अपनी मर्जी से मतदान कर रहा था अब यह देखना है सरताज किसके सिरमौर होता है