भानपुरा: भैसोदा में अवैध कॉलोनियों पर टीएनसीपी की सख्ती
भैसोदा में तेजी से फैल रही अवैध कॉलोनियों पर अब टीएनसीपी की नज़र है। इंदौर से मिली शिकायत के बाद उपसंचालिका विनीता दृश्यामकर टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुचीं। इस दौरान कई कॉलोनियाँ चिन्हित की गईं, जिनकी परमिशन नहीं है। नगरीय मंत्री के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिन कॉलोनियों की अनुमति नहीं है, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।