नोएडा पहुंचे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, GST रिफॉर्म, अखिलेश–आजम मुलाकात और बिहार चुनाव पर दिया बयान
#NoidaBreaking
नोएडा के सेक्टर 62 पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने GST रिफॉर्म को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि GST में होने वाले बदलाव से आम जनमानस को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और उद्यमियों के साथ गोष्ठी में शामिल हुए। राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा: 🔹 अखिलेश यादव–आजम खान मुलाकात पर बोले – यह उनकी पार्टी का मामला है, वे स्वतंत्र हैं। असली बात यह है कि दिल मिलते हैं या नहीं। 🔹 उच्च न्यायालय पर कहा – न्यायपालिका सर्वोच्च है, उसका सम्मान सबसे ऊपर है।