करगहर: पति ने पत्नी के लिए लाया पिज़्ज़ा, पेट दर्द के कारण पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
बहेरी में एक विवाहिता का संदिग्ध मौत हुआ है। इस मामले में थाने पर पहुंची विवाहिता के दादी बघैला थाना क्षेत्र के माझियाव गांव निवासी कमला कुवंर का कहना है कि उनकी पोती की शादी करगहर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के हीरालाल ठाकुर के पुत्र ऋषिकांत कुमार से हिंदू रीति रिवाज से लगभग डेढ़ साल पहले की गई थी। लेकिन पति के द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी। वही दादी....