डभरा के BMO को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, राशि भुगतान के नाम पर घूस ले रहा था
Sakti, Sakti | Oct 17, 2025 सक्ती जिले के डभरा में BMO राजेन्द्र पटेल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है बीएमओ ने अपने ही कार्यालय के बाबू से यात्रा भुगतान के राशि के नाम से रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार, डभरा बीएमओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ उमेश चंद्रा ने ACB में शिकायत की थी।