धरहरा: विधानसभा चुनाव को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ धरहरा थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार के दोपहर लगभग 1 बजे धरहरा थाना की पुलिस में पारा मिलिट्री की टीम के साथ मिलकर धरहरा बाजार दशरथपुर बाजार में फ्लैग मार्च,वाहन चेकिंग और एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया।अभियान का नेतृत्व धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह एवं लडैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने संयुक्त रूप से किया।