शहर के चर्चित फिजिशियन डॉ. राजेश मिश्रा के जासो रोड स्थित एशिया पैसिफिक हेल्थकेयर में हुई हंगामा की घटना के बाद जिले भर के चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए डाॅक्टरों ने भाग लिया।